चंडीगढ़: फिर डराने लगा कोरोना, पंजाब में मास्क पहनना अनिवार्य
कोरोना ने एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब ने कोरोना को लेकर नई एडवाइजरी जारी है। इसके तहत लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों जैसे हार्ट, शुगर, किडनी बीमारी से पीड़ित मरीजों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे लोग बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। किसी भी तरह की मेडिकल हेल्प के लिए 104 पर डायल करें। स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी जिलों को हिदायत दी है कि कोविड फैलने से रोकने के लिए उचित कदम उठाएं। साथ ही लोगों को कुछ सावधानियां बरतने को कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छींकते समय नाक और मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकें। हाथों को बार बार साबून और पानी से धोएं। सांस संबंधी लक्षणों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क सीमित करें। अगर आप अस्वस्थ्य महसूस कर रहे हैं और आपको बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई हो रही हो तो डॉक्टर से मिलें।