कोरोना ने की सारी हदें पार , 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा
( words)
एक दिन में आये 83,883 नए केस। गुरुवार को कोरोना ने सरे रिकॉर्ड तोड़े , पिछले 24 घंटों में आए 83,883 नए केस जो की अब तक का एक दिन में आये केस का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीँ दुनिया भर में ये आंकड़ा 2.59 करोड़ के पार पहुंचा।