चंडीगढ़ के सेक्टर 29बी में राम भक्तों ने निकाली संध्या यात्रा
गत दिवस शाम 3 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 29बी हाउसिंग बोर्ड के बाहर से संध्या यात्रा शुरू की गई, जो कॉलोनी से होते हुए तलवार निवास के समीप शिव मंदिर में संपन्न हुई। इस दौरान अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र और पूजित अक्षत वितरित किए गए। यात्रा में सभी राम भक्त ढोल और प्रभु राम के भजनों पर नाचते-गाते हुए शामिल हुए। वहीं, बाबा बालक नाथ मंदिर से पालकी को भव्य रूप से कैलाश द्वारा सजाया गया, जो बहुत ही सुंदर लग रही थी।
इस यात्रा का राम भक्त दीपक शर्मा के घर स्वागत हुआ। उसके बाद भक्त आशीष वर्मा ने कुलचे-छोले के प्रसाद का लंगर लगाया , वहीं अंकुश गुप्ता निवास में यात्रा का स्वागत हुआ और योगेश तलवार के घर ब्रेड-पकोड़े व चाय के लंगर के पश्चात यात्रा का समापन हुआ। इस यात्रा में मुख्य रूप से ईश्वर, आरएस नेगी, सुशील पांडे, एमएस राणा, बृजेश, शिव राणा, सुनील बागड़ी, सूरज, नरेश, प्रदीप, मीना, राकेश उप्पल, दीप चंद, शिवालिक, राकेश शर्मा, मनदीप, रविंद्र, अलका, पुष्पा बजाज, अनिकेत, छाबरा, सुनीता एवं सभी राम भक्त उपस्थित रहे।