नई दिल्ली: मालदीव को महंगा पड़ा भारत से पंगा; 5000 फ्लाइट टिकट, 10 हजार होटल बुकिंग्स रद्द
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर हिंद महासागर में बसे मालदीव के नेताओं द्वारा दिए विवादित बयान अब खुद मालदीव के लिए भारी पड़ते दिख रहे हैं। सबसे बड़ी मार उसके पर्यटन कारोबार पर पड़ी है, क्योंकि मालदीव की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का खासा महत्व है।
भारतीयों ने मालदीव के नेताओं के जरिए भारत को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मालदीव का बायकॉट करना शुरू कर दिया है। पता चला है कि हजारों की संख्या में होटल बुकिंग और फ्लाइट टिकट कैंसिल हो गई हैं।
सूत्रों के अनुसार साढ़े 10 हजार से ज्यादा होटल बुकिंग्स कैंसिल हो गई हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा फ्लाइट टिकट को भी कैंसिल कर दिया गया है। उधर, मालदीव ने उन तीन मंत्रियों को भी सस्पेंड कर दिया है, जिनकी वजह से ये विवाद शुरू हुआ था। इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूअर ऑपरेटर्स ने अनुमान लगाया है कि बायकॉट का असर अगले 20 से 25 दिनों में दिखने लगेगा।