लम्बे इंतज़ार के बाद खुला ताज महल, प्रवेश के लिए फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइन्स
सोमवार को, करीब छह महीने के लम्बे इंतज़ार के बाद ताज महल के द्वारा पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। सुबह की पहली किरण के साथ ही सैलानियों को ताज के दीदार हुए। ताज के खुलने से सैलानियों में भारी उत्साह दिखा और सब तरफ लोग सेल्फी खींचते नज़र आए।
वहीँ कोरोना के मध्यनज़र ताज महल में प्रवेश को लेकर कई नियमों में बदलाव किया गया है। पर्यटकों की सुरक्षा के लिए जांच का तरीका बदल दिया गया है। जांच पूरी तरह से स्पर्श मुक्त कर दी गयी है। मेटल डिटेक्टर के बाद हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है और किसी भी पर्यटक को छुआ नहीं जा रहा।
शाहजहां और मुमताज़ की कब्र में एक समय पर केवल 5 पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। दक्षिणी गेट से गुम्बद में प्रवेश हो रहा है और उत्तरी गेट से यमुना नदी के किनारे पर्यटकों को बहार निकला जा रहा है।
साथ ही सैलानियों के लिए भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए है। पर्यटकों के लिए मास्क व फेस कवर लगन अनिवार्य है, प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रवेश-निकास के रूट अलग-अलग होंगे, ग्रुप फोटोग्राफ की अनुमति नहीं होगी, केवल लाइसेंस धारक गाइड ही फोटोग्राफर का काम कर सकेंगे, स्मारकों में प्रवेश ऑनलाइन ई-टिकट से मिलेगा, सभी भुगतान डिजिटल पेमेंट के माध्यम से किए जाएंगे व पर्यटक समारक में खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे।