सेब सीजन के चलते यातयात व्यवस्था में बदलाव के आदेश
( words)
जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 पर सोलन-परवाणु के मध्य विशेष रूप से सेब सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। डीसी सोलन केसी चमन ने कहा कि सेब सीजन में यातायात व्यवस्था बनाए रखने और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-5 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रखने के लिए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के अनुसार :
- सोलन से चंडीगढ़ की ओर जाने वाले सभी ट्रक सोलन-कुमारहट्टी बाईपास से होकर जाएंगे।
- चंडीगढ़ की ओर जाने वाली तथा चंडीगढ़ से आने वाली सभी बसें बड़ोग से होकर जाएंगी। यह आदेश स्थानीय बसों पर भी लागू होंगे।
- राजगढ़ की ओर से आने वाले सभी ट्रक जीरो प्वाइंट के समीप से ओच्छघाट-सुल्तानपुर-कुमारहट्टी मार्ग से होकर जाएंगे। मल्टी एक्सेल वाहनों को रात्रि 8.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक ही गुजरने दिया जाएगा।
- धर्मपुर से कसौली के मध्य प्रातः 6.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक किसी भी ट्रक को नहीं जाने दिया जाएगा।
- सोलन शहर में मल्टी एक्सल वाहन सब्जी मंडी सोलन के समीप तथा परवाणू क्षेत्र में कोटी-टिपरा में निर्धारित स्थानों पर खड़े किए जाएंगे।
- यदि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरूद्ध होता है तो वाहनों को धर्मपुर-गड़खल-जंगेशु-परवाणू मार्ग से भेजा जा सकता है।
- यह आदेश एंबुलेंस, अग्निशमन वाहनों, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए प्रयुक्त किए जा रहे वाहनों और अन्य आपाताकालीन परिस्थितियांे में प्रयोग में लाए जा रहे वाहनों पर लागू नहीं होंगे।
- आदेश 15 अक्तूबर, 2019 तक लागू रहेंगे।
पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी यातायात की स्थिति में चंडीगढ़ से सोलन की ओर आने वाले ट्रकों को परवाणू-कामली-भोजनगर-कुमारहट्टी-सोलन बाईपास से होकर भेजा जाएगा।