त्यौहार में घर आए सैनिक का हुआ अपहरण
बकरीद के त्यौहार पर एक चिंताजनक घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बकरीद पर एक सैनिक अपने घर आया था तभी आतंकवादियों ने उसके घर में घुसकर उसका अपहरण कर लिया तथा उसे ले जाते समय घर के बाहर खड़ी उसकी कार को भी जला दिया। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
जवान का नाम शाकिर मंजूर जोकि 162 टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में 12 सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात था बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर लाइट इंफेंट्री में तैनात जवान बकरीद की छुट्टियों में घर आया था। रविवार देर शाम आतंकी जिले के रामभामा इलाके में उसके घर पहुंच गए तथा जबरन घर में घुसकर उन्होंने उसका अपहरण कर लिया।
जवान को अपने साथ ले जाते समय आतंकियों ने बाहर खड़ी उसकी कार को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी परिवार वालों से घटना की जानकारी हासिल की है।