इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप शुरू
इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप पीजी कॉलेज बिलासपुर के खेल मैदान में आरंभ हुई दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक सुभाष ठाकुर ने किया प्रतियोगिता में 8 कालेजों की महिला खिलाड़ी भाग ले रही हैं। उन्होने युवाओं से आग्रह किया कि अपनी असिमित ऊर्जा को देश हित में लगाने के लिए खेलकूद गतिविधियों को अपनाएं। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए सबसे बडी समस्या बनकर उभर रहा है। नशे से बचने के लिए पढाई के साथ-साथ किसी न किसी खेल गतिविधि में भाग लें। उन्होने प्रतिभागियों को खेल को भावना से खेलने का संदेश दिया।उन्होंने कहा कि साहसिक खेलों के लिए यदि कोई स्थान है तो वह जिला बिलासपुर का लूहणु मैदान है। उन्होने कहा कि जिला को टूरिज़म से जोडने के लिए आने वाले समय में राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने के प्रयास किए जा रहे है। जिसके लिए खेल मंत्री से भी आवश्यक चर्चा की गई है। उन्होने काॅलेज प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि काॅलेज हाॅकी मैदान के साथ जो बास्केट बाल कोर्ट है उसे भी खेल के योग्य बनाएं और यदि इसके लिए धन की आवश्यकता होगी तो धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्य रामकृष्ण ने मुख्यातिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए इंटर कॉलेज वूमेन हैंडबॉल चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राज्य सचिव हैण्डबाल नंदकिशोर शर्मा,आयोजक सचिव डा.प्रवेश शर्मा,पीटीए,अध्यक्ष विक्रम ठाकुर,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों,भाजयुमों,जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।