सम्बन्धित विभाग वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट भेजें - राजेश्वर गोयल
आठ सितम्बर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दयोथ में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लोक निर्माण विभाग सडकों को जनमंच कार्यक्रम से पूर्व दुरूस्त करना सुनिश्चित करें, ताकि जनमंच कार्यक्रम में आने के लिए लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडे। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने प्रशासन में दक्षता लाने बारे आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लगाए जाने वाले विभागीय स्टाॅल और प्रदर्शिनियां भी कार्यक्रम से एक दिन पूर्व लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने उच्च शिक्षा उपनिदेशक तथा विद्युत,आईपीएच.को निर्देश दिए कि स्कूल में सभी आवश्यक प्रबन्ध समय से पूर्व करना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने जनमंच कार्यक्रम के लिए चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि 5 सितम्बर तक अपने-अपने आवेदन पत्र सम्बन्धित पंचायत सचिव के पास ऑनलाइन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होने अधिकारियों से आहवान किया कि अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी एनवीएसपी.पोर्टल पर जाकर अपना और अपने परिवार का मतदाता सूचियों में सत्यापन करना सुनिश्चित बनाएं तथा 5 सितम्बर से पूर्व इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होने जिला में हुई भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का आकलन कर विभाग इसकी रिपोर्ट शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ताकि जिला में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए इसे आगामी कार्यवाही के लिए भेजा जा सके। उन्होंने इस अवसर पर आईटीआई के समीप अवैध खोखे,सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट,कृषि माॅडल फार्म,रेलवे,शौचालय निर्माण,व्यास प्योर, जलमग्न मन्दिरों के स्थानान्तरित मामले,हल्दी,मशरूम उत्पादन,एम्स,फोरलेन,काॅऊ सैंचुरी,आवारा पशु,प्रदूषण निरीक्षण केन्द्र,वाटर स्पोर्टस,केवी घुमारवीं और केवी,सदर,हाईड्रो इंजीनियर काॅलेज तथा स्वास्थ्य इत्यादि विभिन्न मुददो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।इस अवसर पर एडीएम. विनय धीमान, एसडीएम नरेन्द्र कुमार, शशीपाल शर्मा, विकास शर्मा, सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, सीएमओ डाॅ. प्रकाश दरोच, पीओ. डीआरडीए. संजीत सिंह, डीआरओ देवी राम के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।