सभी की सहायता करना मनुष्य का कर्तव्य-डॉ. सैजल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सभी सामाजिक प्राणी एक दूसरे के पूरक हैं,और यह प्रयास किया जाना चाहिए कि आवश्यकता पड़ने पर समाज के कमजोर वर्गों की यथासंभव सहायता की जाए। डॉ. सैजल आज यहां विशेष बच्चों के लिए समर्पित रोशनी संस्था के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। विशेष एवं दिव्यांगजनों के कल्याण को ध्यान में रखकर अनेक नवीन प्रयास आरंभ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 70 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन के रूप में 1500 रुपए प्रतिमाह तथा 40 प्रतिशत से 69 प्रतिशत तक विकलांगता वाले उिदव्यांगजनों को 850 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्तमान प्रदेश सरकार आम आदमी की सरकार है और यह प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न निर्णयों के माध्यम से आमजन को समय पर लाभान्वित किया जाए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि एक-एक व्यक्ति से समाज बनता है,और यह हम सभी का व्यक्तिगत एवं सामूहिक दायित्व है, कि समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए सभी एकजुट हों। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चे विशिष्ट प्रतिभा के धनी होते हैं और समय पर सही मार्गदर्शन से इनकी प्रतिभा को सभी के सामने लाया जा सकता है। डॉ. सैजल ने कहा कि सितंबर माह को पूरे देश में पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है और इस वर्ष का पोषण माह ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के उद्देश्य के साथ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि पोषण माह के महत्व को समझें और अपने शिशुओं,गर्भवती माताओं,स्त्रियों एवं परिजनो को स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पौष्टिक आहार प्रदान करें। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में गांव-गांव में स्थानीय स्तर पर सुपाच्य पौष्टिक आहार उपलब्ध हैं।
डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश एवं सोलन जिला पोषण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश को इस वर्ष पोषण अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए तीन राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। सोलन जिला को भी पोषण अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर रोशनी संस्था को प्रदेश सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने आशा जताई कि संस्था विशेष बच्चों के लिए अपने प्रयासों को नए आयाम प्रदान करेगी और अन्य को भी इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी। भाजपा राष्ट्रीय महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से रोशनी संस्था निरंतर आगे बढ़ रही है और संस्था विशेष बच्चों के जीवन को प्रकाशित करने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने प्रदेश सरकार से संस्था को अधिक सहयोग देने का आग्रह किया। इन्नर व्हील मिड टाउन सोलन की ओर से इस अवसर पर संस्था को विशेष बच्चों के लिए एक वर्ष की भोजन सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। रोशनी संस्था के अध्यक्ष आरएस चंदेल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। बघाट बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता,नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद,प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी,जिला भाजपा के महामंत्री नरेंद्र ठाकुर,बघाट बैंक निदेशक मंडल की सदस्य पूजा हांडा, इन्नर व्हील मिड टाउन की अध्यक्ष सविता भल्ला,रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनीष तोमर,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता कैप्टन एसपी जगोता,जिला कल्याण अधिकारी बीएस ठाकुर,तहसीलदार सोलन गुरमीत नेगी,अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा बड़ी संख्या में भक्तजन इस अवसर पर उपस्थित थे।
।