स्वयं भी नेत्रदान करें तथा दूसरों को भी नेत्रदान के लिए करें प्रेरित - डाॅ.अनंत राम
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जिला बिलासपुर के शिवा काॅलेज में राष्ट्रीय नेत्रदान पंखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.अनंत राम ठाकुर ने बताया की नेत्रदान वर्तमान की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम न केवल स्वयं नेत्रदान करें बल्कि अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें,तभी नेत्रदान महादान का नारा सार्थक हो सकता है। डॉ.अनंत राम ठाकुर ने बताया की राष्ट्रीय अंधता व दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आमजन को जागरूक करने तथा नेत्रदान करने के बारे में प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति नेत्रदान के लिए शपथ फॉर्म भर सकता है तथा यह फॉर्म प्रदेश के इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज शिमला तथा डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा जिला काँगड़ा जहाँ प्रदेश के नेत्रदान केंद्र है। वहां से संपर्क करके प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान करने वाले व्यक्ति कि मृत्यु के 6 से 8 घंटे के अंदर यह प्रक्रिया नेत्रदान संग्रह केंद्र द्वारा पूरी कर ली जाती है। इस प्रक्रिया में सिर्फ एक आँख का कॉर्निया ही निकाला जाता है। इसमें केवल 10 से 15 मिनट लगते है। उन्होंने बताया कि नेत्रदान किसी भी उम्र,लिंग,रक्त समूह और धर्म के व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है। जानकारी देते हुए बताया कि कॉर्निया विकृति का प्रमुख कारण नजदीक से टेलीविजन लम्बे समय तक देखना, धूम्रपान,आँख में चोट लगना,संक्रमण,ऑपरेशन के बाद ठीक देखभाल न करना,सूर्य कि किरणों में ज्यादा एक्सपोजर इत्यादि कारण हो सकते है। जिनके प्रति हमें सजग रहना चाहिए। स्वस्थ्य शिक्षक प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जागरूकता रैली भाषण तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में 3 प्रतियोगिओं तथा चित्रकला प्रतियोगिता में 18 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फस्ट ईयर बी.ए. एमएस श्रद्धा, पंकज शर्मा, प्रियंशिका, दामिनी, तृतीय वर्ष बी.ए एमएस. आयुषी ठाकुर, अमूल्या सिंह ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता प्रतिभागियों को अध्यक्ष डॉ अनंतराम ठाकुर तथा कॉलेज की और से इंजीनियर पुरुषोत्तम शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर शिवा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर काॅलेज के सभी विद्यार्थी व अध्यापक उपस्थित रहे।