डी आर चौहान एक बार फिर बने पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार के अध्यक्ष

बुधवार को हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन सब इकाई कुनिहार की बैठक डी आर तनवर की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सभी सदस्यों ने पेंशनरों को आ रही समस्याओं के बारे चर्चा की तथा गत वर्ष कार्यकारणी द्वारा पेंशनरों के हितों के बारे में किए कार्यो का विश्लेषण किया गया। इसके उपरान्त पुरानी इकाई को भंग कर ओ पी भारद्वाज की अध्यक्षता में नई कार्यकारणी के चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ की गई, जिसमें सबकी सहमति से डी आर चौहान को फिर से इकाई काअध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा रतन तनवर व जगदीश चन्द चन्देल को वरिष्ठ उप प्रधान,रमेश नाथ कश्यप महासचिव, राम लाल कौशल वित्त सचिव, परस राम कश्यप प्रेस सचिव, दलवीर सिंह वर्मा परिक्षक, ओ पी भारद्वाज सलाहकार व आर के कौशल, प्रभु राम चौधरी, सन्तराम कश्यप, आर पी तनवर व सुरेश कुमार को इकाई सदस्य बनाया गया।