गोबिंदसागर झील में वॉटर स्पोर्टस गतिविधियां शुरू
बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में 14 दिवसीय नि:शुल्क एससी वर्ग के लिए वॉटर स्पोर्टस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के अंतर्गत यह कैंप बिलासपुर में लगाया गया है। लुहणू एवं पौंग डैंम वॉटर स्पोर्टस प्रभारी राकेश वालिया ने बताया कि विभाग द्वारा गोबिंदसागर झील में वॉटर स्पोर्टस गतिविधियां सुचारू रूप से चलाने के लिए कटिबद्व है। इस 14 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 15 छात्र-छात्राएं जिला हमीरपुर,ऊना व बिलासपुर से इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे है। प्रशिक्षण शिविर में युवक-युवतियों को जमुना ठाकुर तथा संजीव चौधरी द्वारा बेसिक वॉटर स्पोर्टस बारिकियो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिए बिलासपुर जिला कायकिंग एंड कनोईंग एसोसिएशन का भरपूर सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके के वॉटर स्पोर्टस एसोसिएशन के महासचिव ईशान अख्तर, ई सत्यदेव शर्मा इत्यादि एसोएिशन के पदाधिकारी व स्टाफ मौजूद रहा।