सुभाष ठाकुर ने बीबीएमबी अध्यक्ष का विकास कार्याें में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त
विधायक सदर सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर में विभिन्न विकास कार्याें में सहयोग प्रदान करने के लिए भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा का बिलासपुर पहुंचने पर स्वागत तथा आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि बीबीएमबी द्वारा गत वर्ष धौलरा मंदिर निर्माण के लिए धन राशि उपलब्ध करवाई गई थी। इस वर्ष भी बीबीएमबी ने धौलरा मंदिर में शैड निर्माण तथा मंदिर के मैदान में रेलिंग लगाने के लिए अपनी स्वीकृत प्रदान की है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड के अध्यक्ष ने खैरियां गांव में सतलुज नदी के बहाव से लोगों को जो परेशानी का सामना करना पड़ रहा था उसका भी गांव में जाकर जायज़ा लिया और भूमि कटाव को रोकने के लिए रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए लगभग 40 लाख रुपए व्यय होगें इसके लिए भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में भी पिछले वर्ष बीबीएमबी द्वारा दो स्पेशल वार्ड की मुरम्मत का कार्य करवाया था। बीबीएमबी अध्यक्ष ने अस्पताल में तीनों मंजिलों में जनरल टॉयलेट को रिपेयर करने और 3 वॉटर कूलर की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल के दो स्पेशल वार्ड की मुरम्मत करवाने के लिए भी टेंडर अवार्ड कर दिए हैं जिसके लिए उन्होंने बीबीएमबी चेयरमैन का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, युवा मोर्चा जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, हर्ष मेहता, रोहित ठाकुर पंकज ठाकुर, रणजीत उपस्थित रहे।