उतरी भारत की सुप्रसिद्ध बिलासपुर की श्री राम नाटक मंचन की रिहर्सल का शुभारंभ
उतरी भारत की सुप्रसिद्ध बिलासपुर की श्री राम नाटक मंचन की रिहर्सल का शुभारंभ नगर के डियारा सेक्टर में स्थित हनुमान मंदिर में हुआ। पंडित ओम प्रकाश द्वारा विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण कर पूजन अर्चना की। रिहर्सल कार्यक्रम शुभारम्भ के बाद श्री राम नाटक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। अपने भाषण में नरेंद्र पंडित ने समस्त कार्यकारिणी की ओर से मंच पर छत डालने के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दो लाख रूपए देने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। नरेंद्र पंडित ने बताया कि इस मंच पर हर वर्ष श्री राम नाटक का मंचन शारदीय नवरात्रों में होता है जबकि साल भर अन्य कई व्यवसायिक, सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं। नए बिलासपुर के निर्माण के समय इस मंच का निर्माण किया गया था, करीब छह दशकों के बाद इस मंच के जीर्णोद्वार के लिए समिति का प्रतिनिधि मंडल विधायक से मिला तथा उन्होंने खुद मौके का मुआयना कर स्थिति को देखते हुए मंच के ऊपर छत डालने के लिए दो लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की है जिसकी स्वीकृति भी समिति के पास पहुंच चुकी है। नरेंद्र पंडित ने बताया कि इस बार भी कलाकारों को तराशने का जिम्मा अनुभवी निर्देशक अनिल मेहता के कंधों पर होगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी नए कलाकारों को विशेष महत्व दिया जायेगा। प्रधान ने कहा कि जो भी नवोदित कलाकार इस ऐतिहासिक मंच में अभिनय करने का इच्छुक हो तो वह नगर परिषद हाल में शाम नौ बजे निर्देशक अनिल मेहता से सीधे संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस बार दशहरा पर्व का दायित्व भी श्री राम नाटक समिति डियारा सेक्टर का है तथा इस बार का दशहरा अद्वितीय होगा। मंचन के दौरान बच्चों की प्रति भा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। नरेंद्र पंडित ने जिला के सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लें। इस बैठक में अनिल, मदन,चंदन,अभिषेक,
अमित, सुशील, संजय, रितेश, राजेंद्र, शुभम, गोपी, विकास, नवीन,मनोज, रमन, रजत, आशीष, राजू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।