ज्ञान विज्ञान समिति कुल्लू और नेहरु युवा केन्द्र ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन
अध्यापक दिवस के शुभ अवसर पर हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति (यूथ विंग) के सदस्यों एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों द्वारा रथ मैदान ढालपुर में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ज़िला के विभिन्न युवाओं, अध्यापक,अध्यापिकाओं नें रक्तदान किया। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति यूथ विंग कुल्लू के अध्यक्ष राज सिंघानिया नें जानकारी देते हुए बताया की इन दो दिवसीय समारोह के पहले दिन रक्तदान शिविर का और दूसरे दिन फ्री स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ज़िला कुल्लू के अस्पताल में आए दिन रक्त की आवश्यकता पढ़ती रहती है, और ब्लड बैंक का स्टॉक कम पड़ जाता है। इसी बात को मध्यनज़र रखते हुए इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है। इस दौरान अवसर पर सोनिका चन्द्रा ,बीजू सहित समिति युथ विंग कुल्लू इकाई एवं नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य भी मौजूद रहे।