संगठन के चुनावों में पार्टी का काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अहमियत मिलनी चाहिए
वीरवार को बिलासपुर में भाजपा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष राकेश गौतम ने की। इस बैठक में बिलासपुर चुनाव ज़िला के प्रभारी विजय अग्निहोत्री, प्रवक्ता रणधीर शर्मा, ज़िला प्रभारी पायल वैद्य, विधायक सुभाष ठाकुर, राजेंद्र गर्ग जे आर कटवाल, राम प्रकाश पटियाल व संजीव कटवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर विजय अग्निहोत्री ने कहा कि संगठन के चुनावों में पार्टी का काम करने वाले कार्यकर्ताओं को अहमियत मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 11 सिंतबर से 30 सिंतबर तक बूथ अध्यक्ष और बूथ समिति का चुनाव किया जाएगा। 1 से 10 अक्टूबर तक शिकायत का निवारण किया जाएगा। 11 अक्टूबर से मंडल समिति व मंडल अध्यक्ष के चुनाव होंगे। 11 नवंबर से जिला के चुनाव होंगे। जिला प्रभारी पायल वैद्य ने आगामी आने वाले प्रोग्राम का ब्यौरा दिया। उन्होंने बताया कि 14 से 20 सिंतबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा। इसमें रक्त दान और नेत्र दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सदस्यता प्रभारी राम कुमार शर्मा ने बताया की प्राथमिक सदस्यता में अभी तक 109656 सदस्य बन चुके है। इस अवसर पर दौलतराम ठाकुर,आशुतोष शर्मा, शशि शर्मा, नवीन शर्मा, हरदयालसिंह चंदेल, ध्यान सिंह ठाकुर,भीम चंदेल,स्वदेश ठाकुर,उषा ठाकुर,मंजीत कौर,नवीन कुमार, सुभाष शर्मा,राकेश ठाकुर, आशीष ढिल्लों,राजेश शर्मा,एवं ज़िला भाजपा के मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।