गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में मनाया शिक्षक दिवस
वीरवार को गुरुकुल इंटरनेशनल सी.सै.स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का कार्यभार कक्षा बारवी के छात्रों ने संभाला और रंगारंग प्रस्तुतिया दी। कुछ छात्रों ने भाषण द्वारा शिक्षक दिवस पर प्रकाश डाला वही कुछ छात्रों द्वारा दी की नृत्य तथा गायन प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्कूली छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गयी लघु नाटिका देख कर सभी हंस हंस कर लोट पॉट हो गए और अंत में शिक्षकों के लिए भोजन का प्रबंध भी किया गया। स्कुल की प्रधानाचार्या गुरप्रीत माथुर ने सभी अध्यापक वर्ग को शिक्षक दिवस की बधाई दी और सभी अध्यापको द्वारा की गयी रैंप वॉक की काफी प्रशंसा की। प्रधानाचार्या ने कहा की शिक्षक वह नहीं जो छात्रों के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठुसे,बल्कि शिक्षक वो होता है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे। इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुनील गर्ग,दिनेश गर्ग,समीर गर्ग और पीयूष गर्ग भी उपस्तिथ रहे ।