राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार में विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक
वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय कुनिहार में प्रबन्धन विद्यालय समिति द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया ,इसकी अध्यक्षता रणजीत ठाकुर द्वारा की गयी। आम सभा में सबसे पहले विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर ने एस एम सी कमेटी व अभिभावकों के साथ विद्यालय प्रगति के लिए अपने सुझाव साँझा किए व विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आम सभा मे कई मुद्दों पर चर्चा और विचार विमर्श किये गये। एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर ने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि समय - समय पर विद्यालय में आकर अपने बच्चों की पढ़ाई व अन्य गतिविधियों की रिपोर्ट लेते रहे। अभिभावकों ने आम सभा मे सरकार द्वारा बच्चों को दो सालों से वर्दी न मिलने पर रोष व्यक्त किया। अभिभावकों का कहना था कि सरकार अपने वेतन और भत्ते तो बढ़ा रही है लेकिन बच्चों की वर्दी दो सालों से उपलब्ध नही करवा पा रही है। बच्चे पुरानी व फ़टी हुई वर्दी पहने हुए स्कूल जा रहे हैं। एस एम सी द्वारा अभिभावकों से चर्चा कर बच्चों की पढ़ाई में कोई रूकावट न आए उसके लिए सबकी सहमति से कुछ प्रस्ताव पास किए गए। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य बी एस ठाकुर, प्रधान हाटकोट पँचायत सुनीता ठाकुर,उप प्रधान राजेश शर्मा,एस एम सी अध्यक्ष रणजीत ठाकुर,उपाध्यक्ष बीना देबी, सदस्यअनिल सोनी,गोपाल चन्द ,पवना,रीना, माला,चंपा,सपना,प्रेमलता व सभी अध्यापक गण व अभिभावक मौजूद रहे।