साई इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापक दिवस की धूमधाम
( words)

वीरवार को साई इंटरनेशनल स्कूल में अध्यापक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसमें बच्चों द्वारा कई तरह के नृत्य की प्रस्तुतियां दी गयी और बच्चों ने अध्यापकों को गिफ्ट व कार्ड भी दिए। कार्यक्रम के दौरान स्कूली अध्यापिकाओं द्वारा बच्चों को शिक्षक दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों ने इस मौके पर अध्यापकों के लिए कई रोचक खेलों के आयोजन भी किए, जिसका वहां उपस्थित सभी ने खूब आनंद उठाया। इसके अतिरिक्त बच्चों ने अध्यापकों की भूमिका निभाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इस मौके पर शिव बेकर्स द्वारा केक स्पोंसर किया गया। स्कूल प्रबंधन रमिंदर बाबा ने सभी अध्यापकों व स्कूली छात्रों को इस पर्व की बधाई दी।