अध्यापक दिवस के अवसर पर धावशा में शिक्षा संवाद का आयोजन
( words)
अध्यापक दिवस के अवसर पर वीरवार को धावशा में एक शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने सभी अध्यापक वर्गों को शिक्षक दिवस की बधाई दी तथा बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। शिक्षा संवाद में अभिभावकों के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी और अभिभावकों को बच्चों की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी दिखाई गई। इसके अलावा बच्चों को खेल क्रियाएँ व इससे होने वाले लाभ,RTE Act 2019 ,SMC का स्कूल विकास में योगदान स्वास्थ और साफ -सफाई सम्बन्ध बालिका शिक्षा आदि के बारे में जानकारी दी गई। अभिभावक ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की।