खेलों से विकसित होती है स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना- डॉ. सैजल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा निर्माण योजना के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में, चरणबद्ध तरीके से 15 लाख रुपये की लागत से दो बड़े बहुउद्देशीय मैदान बनाए जाएंगे जिनका उपयोग खेल गतिविधियों के लिए किया जाएगा। डॉ. सैजल वीरवार को कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोट में नव युवक मंडल कोट द्वारा आयोजित की गई तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उपस्थित खिलाडि़यों एवं अन्य को संबोधित कर रहे थे। इस कबड्डी प्रतियोगिता में सोलन, सिरमौर जिला के अलावा हरियाणा राज्य की 60 टीमों ने भाग लिया। डॉ. सैजल ने इससे पूर्व ग्राम पंचायत कोट के 9.16 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले अतिरिक्त का भवन की आधारशिला भी रखी। डॉ. सैजल ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां जहां युवाओं को हृष्ट-पुष्ट रखने में सहायक होती हैं वहीं इनसे युवाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का भी विकास होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे जैसी कुरीति से दूर रखने के लिए खेलकूद गतिविधियों का अहम योगदान है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में कार्यान्वित करें तभी वे राष्ट्र निर्माण में सार्थक भूमिका निभा सकते हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी के जीवन में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को स्कूल में जो सिखाया जाता है वे सीखते हैं तथा वैसा ही व्यवहार करते हैं। एक शिक्षक ही अपने विद्यार्थी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि विश्व में केवल भारत ही ऐसा देश है, जहां पर कि शिक्षक अपने शिक्षार्थी को ज्ञान देने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त शिक्षा भी देते हैं, जो कि एक विद्यार्थी में उच्च मूल्य स्थापित करने में बहुत उपयोगी है। डॉ. सैजल ने कहा कि कंडा-काटल की बाग संपर्क मार्ग की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोट में पशु औषधालय भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए की राशि स्वीकृत कर दी गई है। उन्होंने ब्रजेश्वर मंदिर कोट में हॉल के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कोट द्वारा प्रस्तुत की मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा। डॉ. सैजल ने इस अवसर पर नव युवक मंडल कोट शिक्षक दिवस पर अध्यापकों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडा के प्रधानाचार्य संजीव मोदगिल, अध्यापक हेमांक, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कोट के अध्यापक जीवानंद शर्मा, लता गौरी, दयाराम वर्मा, कुसुमलता को सम्मानित किया। इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सदस्य मदन मोहन मेहता, जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुंदरम ठाकुर, किशोर न्याय बार्ड के सदस्य राजकुमार सिंगला, ग्राम पंचायत कोट की प्रधान सत्या ठाकुर, उपप्रधान रमेश ठाकुर, बीडीसी सस्य कृष्णा ठाकुर, पूर्व प्रधान जोगेंद्र शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य मदन शर्मा, नायब तहसीलदार कुठाड़ बसंत ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।