धूमधाम से मनाया गया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीशा में शिक्षक दिवस
( words)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बीशा में शिक्षक दिवस को बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पाठशाला के बच्चों द्वारा दी गई ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस उपलक्ष्य पर बच्चों के द्वारा कार्यक्रम में एकल गीत, समूह गान, कव्वाली और लोक नृत्य आदि विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ संजय कुमार गुप्ता ने सभी बच्चों व अध्यापकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी व बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।