पोषण अभियान की सफलता के लिए विभाग अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें- राजेश्वर गोयल
राष्ट्रीय पोषण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी शिशु तथा किशोर-किशोरी कुपोषण का शिकार न हो सके। यह बात उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से आयोजित पोषण माह के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आमजन को पोषण की मूल अवधारणा से अवगत करवाने तथा लक्षित वर्गों को जागरूक बनाने के उद्देश्य से सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोषण माह में राष्ट्रीय पोषण मिशन के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान का मूल उदे्श्य किशोर-किशोरी, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को निर्धारित पोषण के विषय में जागरूक करना तथा उन्हें उचित पोषण उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए इस वर्ष पोषण माह को ‘हर घर पोषण व्यवहार’ के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उदे्श्य जिला बिलासपुर के सभी नागरिकों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक करना है। जिला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा वर्कर 6 वर्ष तक के बच्चों व 11 से 18 वर्ष तक की किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी घर-घर जाकर पोषण तथा स्वच्छता के बारे में जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता मे जहां जन-जन का सहयोग आवश्यक है वहीं जन प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्कूल प्रबंधन समितियों, सरकारी विभागों की भागीदारी अपेक्षित है।
इस अवसर पर उन्होंने पोषण कलैंडर का शुभारंभ किया तथा इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षण सस्ंथान तथा अन्य सम्बन्धित विभाग अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर पोषण अभियान से संबंधित आयोजित कार्यक्रमों का मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार भी सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम विनय धीमान, जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजुवाला, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, एमओएच डाॅ परविन्द्र सिंह के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।