ओल्डऐज हेल्प लाइन सोसायटी ने प्रदान की सहायता राशि
( words)
शुक्रवार को ओल्डऐज हेल्प लाइन सोसायटी सोलन द्वारा सोलन के नरसिंह मंदिर स्थित डे-केयर सेंटर में भारतीय सेना की 5-जम्मू-कश्मीर लाईन इन्फेंटरी के जवान धीरज शर्मा के पिता महेंद्र दत्त शर्मा को 10 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी । धीरज शर्मा सोलन जिला की ग्राम पंचायत देवठी के शील गांव के निवासी थे और वे पठानकोट में तैनात थे। उनका अपने कार्य के समय निधन हो गया था। इस अवसर पर ओल्डऐज हेल्पलाइन सोसायटी के अध्यक्ष कंवर शैलेन्द्र सिंह ने शहीद के परिजनों को सांत्वना दी। इस अवसर पर जेसी निझावन, डॉ. एससी तिवारी, डॉ. डॉ. अनिल कपूर, डॉ. बीएन कोरला, एसआर गर्ग, रमेश कुमार उपस्थित थे।