भाषण में अंजली ने प्रथम व प्रश्नोत्तरी में सपना ने हासिल किया द्वितीय स्थान
( words)
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधन की छात्राओं ने हाल ही में जिला भाषा संस्कृति विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़े पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में अंजली ने प्रथम तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सपना ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय का नाम रौशन किया। हिंदी प्रवक्ता संतोष बट्टू ने बताया कि यह छात्राएं गेयटी थियेटर शिमला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हुई है। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर व स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीम चंद व विद्यालय परिवार ने छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी।