रमेश कुमार व उनकी टुकड़ी को वीरता पुरस्कार सेना मेडल से किया सम्मानित
ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के गांव बागा के निवासी सूबेदार मेजर रमेश कुमार ने कश्मीर के मच्छर सेक्टर में वीरता के जौहर दिखाकर अपने गांव व पंचायत का नाम रोशन किया। सूबेदार मेजर रमेश ने जम्मू कश्मीर में माछिल सेक्टर में सैन्य टुकड़ी का कुशल संचालन कर चार आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों ने रमेश कुमार व उनकी टुकड़ी को चारों ओर से घेर लिया था। इसी दौरान रमेश कुमार ने आगे बढ़कर एक आतंकवादी लीडर को शूट कर दिया व थोड़े समय बाद 3 अन्य आतंकवादियों को भी मार गिराया। इस बहादुरी के लिए रमेश कुमार व उनकी टुकड़ी को वीरता पुरस्कार सेना मेडल से नवाजा गया। यह पुरस्कार मराठा लाइट इन्फेंट्री रेजीमेंट सेंटर में ब्रिगेडियर गोविंद कलवड ने इस टुकड़ी के जवानों को दिया तथा इन्हें पदोन्नत भी किया गया है। यह खबर सुनकर परिवार,गांव वासियों सहित क्षेत्र में लोगों में खुशी की लहर है।