सरकार ! परवाणू से शाहतलाई को बस कब चलेगी

परवाणू आरएम ऑफिस में ही घूम रही फ़ाइल
एक ओर सरकार हवाई चप्पल वाले को भी जहाज का सफर कराने के दावे कर रही है, वहीँ आम जनता बस की मूलभूत सुविधा से भी वंचित है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण परवाणू के आरएम ऑफिस में लंबे समय से घूम रही परवाणू से शाहतलाई बस सेवा शुरू करने वाली फ़ाइल है। इसे लेकर सोलन के औद्योगिक क्षेत्रों में काम कर रहे जिला बिलासपुर के लोगों को सिवाए आश्वासन के अब तक कुछ नहीं मिला है। बस सुविधा की इस मांग को लेकर लोग हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के सामने भी अपनी व्यथा रख चुके है, पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
डॉ राजीव बिंदल-अनुराग ठाकुर से भी लग चुकी गुहार
परवाणू व बीबीएन में सैकड़ों लोग काम के लिए शाहतलाई व इस रूट पर पड़ने वाले गांवों से आते हैं। इन्हें अगर यह बस सेवा मिल जाती है तो वह सफर को आसानी से तय कर सकेंगे। खास कर महिलाओं को इस सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा पहुचेगा। राजेश कुमार अशोक कुमार, रोशन लाल, रूपलाल, सतवीर, राजकुमार, शमशेर, सतीश कुमार, रंजीत, पंकज ने कहा कि मौजूदा समय में बस सुविधा नहीं होने से सफर काफी परेशानी भरा रहता है। सरकार चाहे तो सैकड़ों लोगों को यह सुविधा उपलब्ध करवा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वह कई मंत्रियों-विधायकों से मिल चुके हैं, पर अभी तक बस सुविधा नहीं मिल पाई है। जनमंच के माध्यम से भी वह अपनी मांग को सरकार तक पहुंचा चुके हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी इस सेवा की शुरुआत के लिए अनगिनत बार कहा जा चुका है।
गौरतलब है कि जिला बिलासपुर से परवाणू व बीबीएन औद्योगिक क्षेत्र में हजारों की संख्या में लोग काम करने आ रहे हैं। यह जिला हिमाचल में स्थापित उद्योगों को सबसे अधिक कामगार देने वाले जिलों में भी शुमार है। इसकी इस तरह अनदेखी कामगारों को भी हतोत्साहित कर रही है।