पाइनग्रोव में अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में कनिष्ठ वर्ग की पहली अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब व राजस्थान की 6 टीमें भाग लेगी। इसमें पंजाब पब्लिक स्कूल नाभा, मेयो कॉलेज अजमेर, आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई, वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून, लॉरेंस स्कूल सनावर और मेजबान पाइनग्रोव स्कूल शामिल है। ये प्रतियोगिता लीग और नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी। ख़ास बात ये है कि प्रतियोगिता के कुछ मैच दूधिया रौशनी में भी खेली जायेगे। शुभारम्भ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि टीपीएस वराच, मेजर जनरल वीएसएम मोहाली शिरकत करेंगे। जबकि समापन अवसर पर जीपी उपाध्याय, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी सिक्किम मुख्य अतिथि होंगे।
खास है पाइनग्रोव का मैदान
पाइनग्रोव स्कूल स्थित मैदान आधुनिक सुविधाओं से लेस है। विपरीत भूगोलिक प्रस्थितियों के बावजूद यह प्रदेश के सबसे बेहतरीन मैदानों में से एक है। यही कारण है कि कई प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं का आयोजन इसी मैदान पर किया जाता है। इससे पहले भी इस मैदान में सीसीएल सहित कई हाई प्रोफाइल मुकाबले आयोजित किए जा चुके है। स्कूल के चेयरमैन कैप्टेन एजे सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की सारी तैयारियां हो चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि पाइनग्रोव एक बेहतर मेजबान साबित होगा।