मानपूरा में 3 सितम्बर को आयोजित होगा किसान मेला

डॉ.वाईएस परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के अंतर्गत आने वाले कृषि विज्ञान केंद्र,सोलन द्वारा मंगलवार 3 सितम्बर को मानपुरा के श्री गुरुद्वारा साहिब परिसर में किसान मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को भारत सरकार और आईसीएआर के जल शक्ति अभियान के अंतर्गत मनाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण के बारे में जागरूकता अभियान के साथ-साथ पानी का विवेकपूर्ण उपयोग पर भी किसानों को अवगत करवाना है। इस आयोजन में नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल मुख्य अतिथि रहेगें। स्थानीय प्रशासन के अलावा,कृषि और बागवानी विभाग के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगें। नालागढ़ क्षेत्र की 69 पंचायतों के 700-800 किसान इस आयोजन में भाग लेगें।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा खाध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,फूलों,सब्जियों एवं फलों,मृदा विज्ञान,वन उत्पाद और कीट और पादप रोग पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विश्वविद्यालय के विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ राकेश गुप्ता और विभिन्न विभागों और कृषि विज्ञान केंद्र सोलन के वैज्ञानिक भी इस कार्यक्रम में भाग लेगें और किसानों से चर्चा। इस किसान मेले का एक सत्र किसान-वैज्ञानिक परिचर्चा को दिया जाएगा जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं की ऊपर चर्चा की जाएगी। किसानों की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न प्रकाशनों,प्रसंस्कृत उत्पाद और बीज का बिक्री काउंटर भी लगाया जाएगा। इस अलावा जल शक्ति अभियान के तहत रामशहर पंचायत परिसर में 4 सितम्बर को टमाटर दिवस और किसान-वैज्ञानिक परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी।