राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में 5 सितंबर की धूम
राजकीय उच्च विद्यालय कशलोग में 5 सितंबर यानि की शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होनें बच्चों को शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है के विषय में बताया और कहा कि माता पिता जन्म देते हैं जबकि गुरु हमे जीवन देता है। शिक्षा संवाद पर बात करते समय मुख्याध्यापिका रेखा राठौर ने भूस्खलन जैसी आपदाओं से बच्चों को सावधान करने की सलाह दी तथा अभिभावकों को 5वीं व 8वीं कक्षा में इस सत्र से वार्षिक परीक्षा हिमाचल शिक्षा बोर्ड संचालित करेगा के विषय से भी अवगत करवाया।इस अवसर पर समस्त अभिभावक,स्कूल के समस्त अधिकारी,एसएमसी के सदस्य व बच्चे उपस्थित रहे।