1 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक मोबाईल एप के माध्यम से सत्यापित करेंगें मतदाता सूचियां
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होेने बताया कि यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से 15 अक्तूबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर चलेगा। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम.) झण्डूता,घुमारवीं,बिलासपुर तथा श्री नैना देवी जी) द्वारा भी इस कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला के सभी 414 मतदान केन्द्रों पर बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान नागरिक स्वयं भी वोटर हैल्पलाईन मोबाईल एैप,एनवीएसपी,पोर्टल,लोक मित्र केन्द्र तथा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एसडीएम.) के कार्यालयों में स्थापित मतदाता सहायता केन्द्र पर जाकर अपनी प्रविष्टियों को सत्यापित कर सकता है। कि यदि विद्यमान मतदाता सूची में कोई त्रुटी हो तो उसे भी अंकित करने के लिए आधार कार्ड,ड्राईविंग लाईसैंस, सरकारी एवं अर्धसरकारी कर्मचारियों के लिए जारी पहचान पत्र, कृषक पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट,बैंक पास बुक,पैन कार्ड,राशन कार्ड,स्मार्ट कार्ड जो भारत के महापंजीयक द्वारा राष्ट्रीय परिवार रजिस्टर के अन्र्तगत जारी किया गया होना चाहिए, इसके अतिरिक्त नवीनतम पानी,टैलीफोन,बिजली तथा गैस के बिल में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते है।उन्होने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर, से 15 अक्तूबर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर सभी मतदाताओं की प्रविष्टियों को बीएलओ,मोबाईल एैप के माध्यम से सत्यापित करेंगे।
उन्होने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में विद्यमान अपना विवरण जैसे फोटो,पता व जन्म तिथि की शुद्धि बारे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत सुविधाओं का लाभ उठाएं। उन्होने सभी राजनैतिक दलों/पंचायत प्रतिनिधियों/महिला/युवक मण्डलों से भी आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम की जानकारी समस्त मतदाताओं तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।