10 सरकारी बैंकों का विलय कर बनेंगे 4 बैंक
सरकार ने पब्लिक सेक्टर 10 बैंकों के विलय की घोषणा की है। इन 10 बैंको के विलय से 4 बैंक बनेंगे। साथ ही सरकार ने इन सभी 10 बैंकों को 55,250 करोड़ रुपये दिये जाने की भी घोषणा की है , जिसमे से अकेले पंजाब नेशनल बैंक को 16,000 करोड़ रुपये मिलेंगे। जिन बैंकों का विलय हो रहा है, वे समान तकनीकी प्लेटफॉर्म पर ऑपरेट होंगे।
- पंजाब नेशनल बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक का एक में विलय होगा। इस तरह ये बैंक मिलकर देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनाएंगे और इनका बिजनेस 17.95 लाख करोड़ होगा।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक मिलकर एक बैंक का गठन होगा, जो देश का पांचवां सबसे बड़ा पीएसयू बैंक होगा। इसका बिजनेस 14.59 लाख करोड़ होगा।
- इंडियन बैंक का विलय इलाहाबाद बैंक के साथ किया जाएगा और इस तरह यह देश का सातवां सबसे बड़ा पीएसयू बैंक बन जाएगा। इसका बिजनेस 8.08 लाख करोड़ होगा।
- केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक का भी विलय किया जाएगा, जो देश का चौथा सबसे बड़ा पीएसयू बैंक होगा। इसका बिजनेस 15.20 लाख करोड़ होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इन दस बैंकों के कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि विलय के कारण उनकी नौकरी नहीं जाएगी।
इस तरह बंटेगा 10 बैंकों में कुल 55,250 करोड़ :
पंजाब नेशनल बैंक- 16,000 करोड़ रुपये
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया- 11,700 करोड़ रुपये
बैंक ऑफ बड़ौदा- 7,000 करोड़ रुपये
केनरा बैंक- 6,500 करोड़ रुपये
इंडियन बैंक- 2,500 करोड़ रुपये
इंडियन ओवरसीज बैंक- 3,800 करोड़ रुपये
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया- 3,300 करोड़ रुपये
यूको बैंक- 2,100 करोड़ रुपये
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया- 1,600 करोड़ रुपये
पंजाब एंड सिंध बैंक- 750 करोड़ रुपये