2 सितम्बर से गणेश उत्सव का आयोजन

ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के स्थान दाड़लामोड़ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार 2 सितम्बर से गणपति उत्सव कमेटी दाड़लामोड द्वारा गणपति उत्सव का आयोजन किया जा रहा हैं। यह आयोजन यहां पर लगातार 5 वर्षों से किया जा रहा है। गणेश उत्सव कमेटी के प्रधान बलदेव शर्मा व सचिव विजय शर्मा ने बताया कि स्थानीय पंचायत के लोगों में बड़ी धूमधाम से गणेश उत्सव का स्वागत करने के लिए बड़ा उत्साह है। गणपति उत्सव कमेटी के सदस्यों ने लोगों से निवेदन किया है कि सोमवार 2 सितम्बर प्रातः 8:00 बजे से पूर्व गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के समीप गणपति पूजन को गणपति विराजित होंगे। ओर सोमवार से प्रतिदिन प्रातः 8:00 गणपति पूजन व शाम 8:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक जागरण का आयोजन किया जाएगा। सभी गणपति पूजन में अपनी अपनी हाजिरी अवश्य लगाएं व गणपति का आशीर्वाद ले। गणपति जी का विसर्जन बिलासपुर के गोविंद सागर झील में किया जायेगा। इस उत्सव में क्षेत्र की जनता रात्रि जागरण व पूजन विसर्जन के दिन सपरिवार सादर आमंत्रित है। कमेटी के सदस्यों में प्रेम अग्रवाल, राकेश शर्मा, मनीराम शर्मा, ग्राम पंचायत सन्याडी मोड़ के प्रधान हरीश ठाकुर,अमर शर्मा,प्रकाश शर्मा, राकेश ठाकुर,वीरेंद्र शर्मा, राजेश कुमार, राजेश गौतम, कमलेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, मनसाराम शर्मा, महेंद्र कंवर, महेन्द्र पाल शामिल हैं।