8 सितंबर को कोठो में आयोजित होगा जनमंच
सोलन जिला का 14वां जनमंच 8 सितंबर 2019 को सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोठों में आयोजित किया जाएगा। जनमंच की अध्यक्षता राज्य समन्वयक जनमंच एवं चीफ विह्प नरेन्द्र बरागटा करेंगे। यह जानकारी उपमंडलाधिकारी सोलन रोहित राठौर ने इस संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि यह जनमंच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठों में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। रोहित राठौर ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र के तीसरे जनमंच में ग्राम पंचायत कोठों,नौणी मझगांव, ओच्छघाट,सन्होल,शामती,सेरी,शमरोड़,डांगरी,तोप की बेड़,धरोट,बसाल व पड़ग की शिकायतों एवं समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों से आग्रह किया कि इस जनमंच के बारे में चिन्हित पंचायतों में लोगों को जागरूक बनाएं ताकि पूर्व जनमंच में भी लिखित शिकायतें समय पर पहुंचे। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि जनमंच में समाधान के लिए लिखित में शिकायतें दी जाएं तथा शिकायत पत्र पर प्रार्थी का मोबाइल नंबर अवश्य अंकित हो। उन्होंने कहा कि जनमंच में विभिन्न विभाग अपने विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। जनमंच में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण,आयुर्वेद तथा पशुपालन विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व जनमंच समय में चिन्हित पंचायतों में लोगों को जागरूक बनाएं,शिविर आयोजित कर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें और विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण करें। बैठक में खंड विकास अधिकारी सोलन ललित दुल्टा सहित पंचायत प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
।