बागेश्वर के बाद अब उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके

शुक्रवार को उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप का झटका आने के बाद अब शनिवार को उत्तरकाशी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। शनिवार सुबह 11:27 पर उत्तरकाशी जिला मुख्यालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। तीव्रता रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। भूकंप का झटका इतना तेज़ था कि लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। हालंकि किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सुचना प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड संवेदनशील है। बागेश्वर जोन फाइव में आता है और भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माना जाता है। पिछले माह दिसंबर में उत्तराखंड के कई इलाको में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आपदा प्रबंधन विभाग भूकंप के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगा है। उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के पूर्वानुमान की अब और अधिक सटीक जानकारी मिलेगी।