ज्वालामुखी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद
( words)
ज्वालामुखी मंडल भाजपा के नेताओं ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उनकी जयंती पर उन्हें याद किया। इस मौके पर ज्वालामुखी के विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला, भाजपा नेता मान चंद राणा, चमन पुंडीर, विमल चौधरी अन्य कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। रमेश धवाला ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन के बारे में विस्तार से बताया और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का आवाहन भी किया l
