देहरा: यहां बाधित रहेगी बिजली
( words)
25/11/2021 व 26/11/2023 सुबह 08-00 बजे से लेकर सायं 02:00 बजे तक 132/33/11 के० वी० सब स्टेशन देहरा के सामयिक परीक्षण हेतु विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिस से 33 के० बी० प्राग पुर, डाडा सीबा, हरिपुर, लांगडा, नादौन व " के०वी० कुन्दली हार, देहरा, ढलियारा, प्रागपुर,गुम्मर व ख़बली आदि क्षेत्रों कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमे जनता से सहयोग की अपिल की जाती है। यह जानकारी ई० शान्ति भूषण सहायक अभियन्ता 132 के०बी० विद्युत उप-मण्डल हि० प्र० रा०वि०प० देहरा द्वारा दी गई।
