धर्मशाला: मौसम ने फिर ली करवट, धौलाधार से बिलिंग तक बिछी बर्फ की चादर
धर्मशाला: जिला कांगड़ा में शनिवार रात को मौसम ने करवट बदली है। रविवार सुबह से ही जिला के मैदानी इलाकों में बारिश शुरू हो गई। वहीं धौलाधार शृंखला में त्रियुंड से लेकर बिलिंग तक बर्फ की चादर बिछ गई है। ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध त्रियुंड में 1 से 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई है जबकि बिलिंग में भी बर्फबारी से पैराग्लाइडिंग की टेक ऑफ साइट भर गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन तक प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम के तेवर ऐसे ही रहेंगे। वंही जिला कांगड़ा व चम्बा की सीमा पर स्थित इंद्रहार व थमसर दर्रों में काफी बर्फबारी हो रही रही है। धौलाधार के साथ सटे क्षेत्रों राजगुंधा, थाती, कोकसर व छोटा भंगाल में भी ताजा हिमपात हुआ है। इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित पालमपुर व बैजनाथ में भी बारिश का दौर जारी है। बारिश से जहां शुष्क ठंड से कुछ निजात मिली है, वहीं आने वाले दिनों में यहां का तापमान काफी नीचे आ जाएगा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगर मौसम ऐसे ही 2 दिन और रहता है तो बर्फबारी मैक्लोडगंज व नड्डी तक पहुंच सकती है।
