धर्मशाला में कई मजदूरों के बहने की आशंका, कुल्लू में भी तबाही

हिमाचल प्रदेश में बारिश कहर बनकर टूट रही है। बुधवार को प्रदेश में कई दर्दनाक हादसे हुए। कुल्लू जिले में बादल फटने से तीन लोगों के लापता होने की खबर है। जबकि धर्मशाला में भी तेज बारिश के बाद खड्ड में आई बाढ़ के चलते कुछ लोगों के बहने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में कम से कम दो लोगों की जान गई है और कई लोग अभी भी लापता ह।
कांगड़ा के जिला उपायुक्त हेमराज बैरवा के मुताबिक मनूणी खड्ड के पास एक हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट हैं. प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर इस खड्ड के आस-पास रहते थे। बुधवार को लगातार बारिश के बाद अचानक खड्ड का जलस्तर बढ़ गया और कुछ लोग इसकी चपेट में गए। दो शव मिल चुके हैं और कई लोग लापता है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर हैं।
कुल्लू में फटे बादल
बुधवार को कुल्लू जिले में ही कई जगहों पर बादल फटने की सूचना है, जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं। कुल्लू की सैंज घाटी में बादल फटने से 4 मकान क्षतिग्रस्त हो गए जबकि 3 लोग इस सैलाब में बह गए। कुल्लू में आठ गाड़ियां, 10 पुलिया और एक बिजली प्रोजेक्ट भी बह गया। सैंज के रैला बिहाल में बादल फटने से तीन लोग बह गए हैं। फिलहाल प्रशासन की ओर से जगह जगह राहत और बचाव कार्य जारी हैं ।
ब्यास उफान पर
भारी बारिश के बाद ब्यास नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। कुल्लू से लेकर मंडी तक ब्यास उफान पर हैं। ब्यास में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पंडोह डैम के 3 गेट भी खोल दिए गए हैं जिसके कारण ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस उफान को देखते हुए प्रशासन की ओर से नदी के किनारे ना जाने की चेतावनी जारी की गई है।
कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर, शांघड़ और सुचैहन पंचायत क्षेत्रों में 150 से अधिक पर्यटक वाहनों के साथ 2,000 से अधिक पर्यटक फंस गए हैं। सिउंड के पास मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें क्षेत्र से बाहर निकलने का रास्ता नहीं है। लाहौल में भी 25 पर्यटक फंसे हैं। प्रदेश में औट-बजार-सैंज एनएच-305 समेत 171 सड़कें और 550 बिजली ट्रांसफार्मर ठप चल रहे हैं। बुधवार को गगल हवाई अड्डा पर चार विमान उतरे, लेकिन दिल्ली और शिमला के लिए दो उड़ानें रद्द हो गईं। शिमला और कुल्लू से कोई उड़ान नहीं हुई।
आज येलो अलर्ट, पांच जिलों में बाढ़ की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल के कई स्थानों पर वीरवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमाैर के कुछ क्षेत्रों में वीरवार को बाढ़ आने की चेतावनी जारी की है। 26 और 27 जून को बारिश की तीव्रता अधिक रहने की संभावना है। जबकि 28 जून से 2 जुलाई तक हल्की बारिश के आसार हैं।