किनौर : छेरिंग नेगी बने युवा कांग्रेस के महासचिव
( words)
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा किनौर विधानसभा क्षेत्र के पूह गांव के युवा नेता छेरिंग नेगी को हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस का महासचिव नियुक्त किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने कर्तव्य और इस पद का सही इस्तेमाल करेंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा की आगामी चुनाव में कांग्रेस की ही जीत होगी, उसके लिए जमीनी स्तर पर युवाओं को युवा कांग्रेस के साथ जोड़ेंगे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी का धन्यवाद किया, जिनके विश्वास से यह उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है।