जसवां-परागपुर : कोरोना सिर्फ शादियों से फैलता है ? अनुराग ठाकुर की रैली से नही - सुरिंद्र मनकोटिया
जसवां-परागपुर : पूर्व कामगार एवम कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते है कि शादियों आदि कार्यक्रमो से कोरोना बढ़ता है और दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर की रैली में खुलेआम कोरोना नियमो की धज्जियाँ उड़ाई गयी। जिला कांगड़ा मे ही नही बल्कि हिमाचल के कई जिलों मे आयोजित हुए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के कार्यक्रमो मे सोशल डिस्टैन्सिंग तो दूर, अनुराग ठाकुर सहित अन्य जनता भी बिना मास्क के देखी गई। सुरिंद्र मनकोटिया ने कहा कि जहां हिमाचल पुलिस बिना मास्क घूमने वालो के चालान काट रही है और उक्त रैली मे सबको मास्क न पहने की छूट दे रखी थी। उन्होंने एक फ़ोटो शेयर करते पूछा क्या नियम सिर्फ जनता के लिए ही है। एक तरफ जहां बिलासपुर के झंडूता में तहसीलदार ओर थाना प्रभारी ने बिना मास्क घूम रहे लोगो के चालान काट दिए वही अनुराग ठाकुर की रैली में नियमो को ताक पर रख दिया गया। उन्होंने अनुराग ठाकुर से ये भी पूछा कि महंगाई कम तो हो नही रही मोदी सरकार से ? डीजल तेल पेट्रोल गेस बेरोजगारी चरम सीमा पर है अब तो सरसो का तेल भी इतना महंगा हो गया है कि युवा पकोड़े भी तल नही सकता। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। अम्बानी ओर अडानी को फायदा पहुचाया जा रहा है। मोदी सरकार और अनुराग सिर्फ एक बात का उत्तर दे कि पुलवामा हमले में आजतक किसको गिरफ्तार किया है और इतना आरडीएक्स आया कहां से ? देश प्रदेश की जनता जानना चाहती है पुलवामा हमले के गुनहगार अभी तक पकड़े क्यों नही गए ।
