ज्वालामुखी: डीएवी स्कूल भड़ोली ने हर्षोउल्लास से मनाया रक्षाबंधन
ज्वालामुखी : प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में शनिवार को 'रक्षाबंधन दिवस' के उपलक्ष्य पर विभिन्न स्तरों पर मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर एल०के०जी० व यू०के०जी० की कक्षाओं के लिए 'कलर राखी' पहली और दूसरी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए ' ड्रा राखी' और तीसरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 'मेक राखी' शीर्षक के अंतर्गत गतिविधियाँ करवाईं गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में अपने त्योहारों को लेकर मन में तरंगे उत्पन्न होती हैं और अपनी संस्कृति के प्रति भी निश्छल प्रेम उत्पन्न होता है। स्कूल के लगभग सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर इन गतिविधियों में भाग लिया। कनिका, आर्यन, आयुष, कनिष्का, प्रणव, कौशिक, मान्या, हर्षित, सिमरन, कंचन, ओजस, शिवेन,प्रणव, शाइना, काव्या आदि कई बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ अपनी गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं। सभी बच्चों के प्रयास बहुत ही सराहनीय रहे। प्रधानाचार्य ने भी सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और रक्षाबंधन संदेश देते हुए कहा कि रक्षाबंधन के पर्व से भाई-बहन की कई भावनाएँ जुड़ी हैं। यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। त्याग, प्रेम और कर्तव्य का यह बंधन है। राखी का रंग- बिरंगा धागा भाई-बहन के प्रेम के बंधन को और भी मजबूती प्रदान करता है।
