सीनियर सिटिज़न्स के लिए नौकरी करने का सुनहरा मौका, जानिए पूरा मामला
देश में सीनियर सिटिज़न्स को अब नौकरी करने का सुनहरा मौका मिल रहा है। सरकार वरिष्ठ नागरिकों को नए सिरे से नौकरी दिलाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए एक पोर्टल शुरू हो रहा है, जिसमें सीनियर सिटिज़न्स अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने लिए रोज़गार की तलाश कर सकेंगे। इस तरह का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज देश में पहली बार खोला जा रहा है। 1 अक्टूबर से इस पोर्टल की शुरुआत की जाएगी। मंत्रालय ने CII, Ficci और Assocham जैसे इंडस्ट्री चैंबर को भी लेटर लिखकर यह कहा है कि वरिष्ठ नागरिकों को रोज़गार हासिल करने में मदद करें। इस पोर्टल पर सीनियर सिटिज़न्स को अपने एजुकेशन, अनुभव, स्किल, रुचियों आदि की जानकारी देनी है। मंत्रालय ने कहा है कि यह एक्सचेंज रोज़गार की गारंटी नहीं दे रहा है। इसमें कंपनियों और नियोक्ताओं की मर्जी होगी कि वे किसी सीनियर की योग्यता, अपनी जरूरत को देखते हुए उसे अपने यहां नौकरी पर रखें।