ज्वालामुखी : मझीण विद्यालय में कर्नल राणा ने विद्यार्थियों को दिए सफलता के टिप्स
( words)
हर विद्यार्थी जीवन में कुछ हासिल करना चाहता है। बच्चों के माता पिता भी अपने बच्चों को आगे बढते देखना चाहते हैं। आजकल जीवन मे कामयाब होने के अनेकों अवसर हैं। खुंडिया के रिटायर्ड कर्नल एमएस राणा ने गवर्नमेंट सीनियर सैकंडरी स्कूल मझीण मे एनएसएस कैंप में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों संग जीवन मे कामयाबी के गुरुमंत्र सांझा किए। लगभग डेढ घंटा चले कार्यक्रम में विद्यार्थियो से सवाल जवाब भी किए तथा सही जवाब के लिए मौके पर ही दो दर्जन से अधिक बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व अन्य अध्यापक मौजूद रहे तथा मोटिवेशनल भाषण के लिए कर्नल राणा का धन्यवाद किया।
