ज्वालामुखी: व्यापार मण्डल खुंडिया की अनुमति के बिना इलाके में नहीं घुस सकेंगे फेरी वाले
खुंडिया व्यापार ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव कर इलाके में फेरी लगाने बालों पर शिकंजा कस दिया है । खुंडिया व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष अजय राणा ने कहा कि चंगर क्षेत्र में बिना व्यापार मण्डल की अनुमति के माल बेच रहे फेरी बालों का माल जब्त कर लिया जाएगा । जब्त माल गरीब बच्चों में बांट दिया जाएगा । उल्लेखनीय है कि यह फेरी वाले कपड़ा , मनियारी , चादर , और गारमेंट्स से लेकर तमाम सामान घर-घर बेच रहे हैं । अजय राणा ने बताया कि उन्होंने बीकॉम कर रखा है, लेकिन सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से खुंडिया में बैंक से स्वरोजगार योजना के तहत कर्जा लेकर किराए पर दुकान लेकर मनियारी बगैरा का बिजनेस शुरू किया है, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना और फेरी बालों की वजह से उनका धंधा चौपट हो कर रह गया है । अब हालात यह पैदा हो गए हैं कि वे लगभग एक साल से बैंक की किस्तें अदा नहीं कर पा रहे हैं । क्योंकि दुकानदारों को बिजली ,पानी का बिल ,दुकान का किराया ,टैक्स आदि कई खर्चे भरने पड़ते हैं, जबकि यह फेरी वाले न तो बिजली ,पानी का बिल देते हैं और न ही सरकार को टैक्स देते हैं । एक तरफ यह फेरी वाले सरकार को चूना लगा रहे हैं दूसरी तरफ दुकानदारों का धंधा चौपट कर रहे हैं । लेकिन प्रशासन का चाबुक भी दुकानदारों पर ही चल रहा है । जबकि प्रशासन ने इन फेरी बालों को खुली छूट दे रखी है जोकि किसी भी कीमत पर सहन नहीं होगी । अब जब प्रशासन कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है तो खुंडिया व्यापार मण्डल ने स्वयं जागकर इन फेरी बालों को सबक सिखाने का फैसला लिया है की खुंडिया क्षेत्र के इलाके में अगर कोई फेरी बाला व्यापार मंडल की इजाजत के बिना घर घर सामान बेचता हुआ पकड़ा गया तो उसका माल जब्त कर लिया जाएगा और जब्त माल गरीब लड़कियों की शादी में भेंट कर दिया जाएगा ।
