ज्वालामुखी: महिला के ऊपर गहने और नकदी चोरी करने का आरोप, गिरफ्तार
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने एक महिला को पकड़ा है, जिस पर गहने व नकदी चोरी के आरोप हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता आशा रानी के बयान पर उक्त महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामलें की जांच जारी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी जीत सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार आशा रानी निवासी दरंग ने बयान दर्ज करवाया कि उसका घर दरंग में गली के किनारे है। बुधवार दोपहर बाद 2 बजे चूड़ा पहने एक नवविवाहिता घर आई। उस समय सारा परिवार घर पर ही था और मिस्त्री काम पर लगाया हुआ था। उस समय रसोई में मिस्त्री ने बताया कि कोई चूड़ा पहने औरत घर आई है, जब महिला रसोई से निकलकर बाहर देखने आई तो वह औरत दरवाजे के पीछे छुपकर देख रही थी। उससे आने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वह अपनी रिश्तेदार को निमंत्रण देने आई है और टालमटोल करती नजर आई। उसी समय महिला के ससुर ने उस नवविवाहिता को पहचान लिया और बताया कि यह वही औरत है, जो 2 दिसंबर को दिन के समय घर आई थी। अपने आप को नर्स बता रही थी। ससुर ने यह भी बताया कि कि इसी युवती ने उनकी रसोई में चाय बनाई थी और उन्हें भी पिलाई थी। कुछ समय बाद वहां से चली गई थी। महिला ने बताया कि 3 दिसंबर को जब उसने घर का सामान देखा तो कुछ सामान बिखरा दिखने पर शक हुआ। जांच करने पर पाया कि सोने का एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टॉप्स, एक लेडीज अंगूठी व करीब 13 हजार रुपये गायब थे। यह गद्दे के नीचे थे। तब परिवार ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो यही नवविवाहिता घर घूमती हुई दिखी और आज भी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसकी पहचान की गई है। यह औरत दोबारा चोरी करने के इरादे से घर आई थी। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने इस औरत का नाम पता पूछा तब औरत ने अपना नाम ज्योति बाला पत्नी राजेश कुमार निवासी सुकड़याह तहसील नादौन बताया। महिला ने बताया कि इसी औरत ने 3 दिसंबर को चोरी की है। उधर, पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने चोरी की बात कबूल कर ली है। अब ज्वालामुखी में हो रही चोरियों से भी पर्दाफाश हो सकता है।
