महेंद्र सिंह ठाकुर की बेटी वंदना गुलेरिया ने जिला परिषद् के चुनाव में की जीत दर्ज
( words)
हिमाचल प्रदेश सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कि बेटी वंदना गुलेरिया ने जिला परिषद् का चुनाव जीत लिया है। मंडी के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले ग्रयोह वॉर्ड से उन्होंने जीत दर्ज की है। वंदना ने माकपा नेता भूपेंद्र सिंह को 724 वोटों से शिकस्त देकर चुनाव में जीत दर्ज की है।
बता दें कि ग्रयोह वॉर्ड में वंदना और भूपेंद्र सिंह में सीधा मुकाबला हुआ। भूपेंद्र सिंह को 7733 वोट पड़े जबकि वंदना गुलेरिया को 8457 वोट मिले। इसी तरह वंदना गुलेरिया ने 724 वोटो के अंतर् से जीत दर्ज कर ली है। वंदना गुलेरिया ने अपनी जीत के लिए ग्रयोह वॉर्ड के सभी मतदाताओं का आभार जताया है।