ज्वालामुखी: लहासा गिरने से बावड़ी पर काम कर रहे व्यक्ति की मौत
पुलिस थाना खुंडिया के अंतर्गत लहासा गिरने एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रधान वारीकलां सतवीर कुमार ने फोन करके थाना पर सूचना दी कि उन्होंने पंचायत में मनरेगा के तहत बावड़ी का काम लगाया हुआ था,जिसमें लहासा गिरने से ब्रह्म दास निवासी गांव रामनगर ल्हासे की चपेट में आ गया, जिसे तुरंत उपचार के लिए पनहार ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज में डाक्टर ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। पनहार अस्पताल पहुँची पुलिस ने मृतक ब्रह्म दास के परिवार जन व अन्य लोगों के ब्यान भी कलमबंद किए हैं, बताया जा रहा है कि ब्रह्म दास की मृत्यु बावडी में काम करते समय लहासा उसके उपर गिरने से होना पाई गई, इस मामले पर कोई भी शक जाहिर नहीं हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाल ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगामी पोस्मार्टम हेतु सिविल अस्पताल देहरा भेज दिया है।पुलिस द्वारा 174 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई है।
