राम मंदिर भूमि पूजन में शामिल होंगे इकबाल अंसारी, न्योता मिलने पर बोले...
( words)
अयोध्या भूमि विवाद में मुस्लिम पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी को भी राम मंदिर भूमि पूजन के लिए न्योता मिला है। अब वह भी राम मंदिर की नींव रखने की रसम में शामिल होंगे। उन्होंने न्योता स्वीकार करते हुए कहा "भगवान राम की मर्ज़ी से हमे यह न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूँ। कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा।"
बात दे कि अयोध्या में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन किया जाएगा। इस से पहले मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे व वहां पूजा करेंगे।